There is a deadlock between the government and farmers regarding the new agricultural laws. Farmer leaders are organizing a mahapanchayat all over the country. In this episode, Rakesh Tikait appealed to farmers in Shivamogga, Karnataka on Saturday to encircle Bengaluru like Delhi. Rakesh Tikait has said that millions of people are besieging in Delhi. This fight will go on for a long time. Until these three black laws are withdrawn.
नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध जारी है. किसान नेता पूरी देश में महापंचायत कर रहे हैं. इसी कड़ी में राकेश टिकैत ने शनिवार को कर्नाटक के शिवमोगा में किसानों से दिल्ली की तरह बेंगलुरू को भी घेरने की अपील की. राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली में लाखों लोग घेराव कर रहे हैं। ये लड़ाई लंबे समय तक चलेगी। जब तक कि इन तीन काले कानूनों को वापस नहीं लिया जाता है.
#RakeshTikait #KisanAndolan #BengaluruKisanRally